कटनी जिले में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट

कटनी/वंदना तिवारी। जबलपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने के बाद कटनी जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। लोगों से अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने और बचाव व सावधानी बरतने को कहा गया है। संक्रमण से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों से अपनी यात्राओं को टालने की सलाह भी दी गई है।

कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि रविवार 22 मार्च को कटनी जिले में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का प्रभावी पालन कराया जायेगा। इस दौरान जिले के नागरिकों से अपने घरों से बाहर नही निकलने की अपील की गई है। कार्यालय, मॉल, बाजार, सार्वजनिक प्रतिष्ठान, दुकानें, परिवहन के माध्यम बंद रखे जायेंगे। अत्यावश्यक सेवा के तहत पेयजल आपूर्ति सुबह 5 बजे की जायेगी। नगर की साफ सफाई का कार्य प्रात: 6 बजे तक सफाई कर्मियों द्वारा निबटा लिया जायेगा। ‌जिले वासियों से जनता-कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहने और बाहर नही निकलने की अपील की गई है।कोरोना वायरस संक्रमण की इस विपदा के संकट से निपटने सभी जिला वासियों से सहयोग की अपील भी की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News