कटनी : महिला की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने की BMO की पिटाई, छत पर चढ़कर डाक्टर ने बचाई जान

Published on -

कटनी, अभिषेक दुबे। कटनी जिले के बरही में फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी आरती बड़गैया की मौत के दूसरे दिन परिजनों ने हंगामा कर दिया, बताया जा रहा है कि आरती नाम की इस महिला की शुक्रवार को मौत हो गई थी, गुस्साये परिजनों सहित ग्रामीण शनिवार को बरही के सरकारी अस्पताल में घुस गए और वहा पदस्थ बीएमओ डॉक्टर राममणि पटेल के साथ मारपीट की, इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण सरकारी अस्पताल में पहुंचे और
डॉक्टर को केबिन से निकाल कर मारपीट करने लगे, आक्रोशित जनता का हुजूम देख कर डॉक्टर राम मणि पटेल अस्पताल को छत पर चढ़ गए, हंगामे का ये वीडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : बांगड़ इंफ्रा पर 82 करोड़ का जुर्माना, अवैध खनन का मामला

बताया जा रहा है कि बरही नगर के फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी निवासी आरती बड़गैया का शव उसके ही घर में ही फांसी के फंदे में लटका मिला था और इस मामले में मृतिका आरती के बेटी ने भी यह बताया था की पिछली रात को उसके पिता ऋषि बड़गैया और उसकी मृतिका मां आरती बड़गैया के बीच जमकर विवाद हुआ था और सुबह होते ही उसकी मां फांसी के फंदे में झूल हुई थी और उसके पिता ने ही उसकी मां आरती को फांसी से उतार कर बरही स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गए थे। वही महिला के मायके पक्ष के लोग व कई ग्रामीण भी पहुंच गए थे बताया जा रहा है कि परिजनों ने आरती की मौत के बारे में जब उसके पति से पूछा तो पति ऋषि उल्टा परिजनों पर ही भड़क गया, मौके पर ही परिजनों ने ऋषि बड़गैया की पिटाई कर दी थी, इसके बाद शनिवार को एक बार फिर परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डाक्टर की ही पिटाई कर दी, दरअसल उन्हे शक था की डाक्टर आरती के पति के पक्ष में रिपोर्ट बना रहा है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News