Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले की बरही वन परिक्षेत्र के कुठिया महगवां निवासी किसान बलिराम काछी अपने खेत से रोपा लगाकर घर लौट रहा था, तभी कुछ दूर चलते ही उसके सामने बाघ आ गया। बाघ को देख घबराया बलिराम अपनी जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। वही इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दर्जन भर ग्रामीण और वन अमला पहुंच गया और बाघ को जंगल की तरफ खदेड़े जाने की कोशिश की।
यह है पूरा मामला
कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र के कुठिया महगवां निवासी किसान बलिराम काछी के समाने बाघ आ गया। खुद की जान खतरे में देख किसान जैसे-तैसे पेड़ पर चढ़ गया और ग्रामीणों को आवाज देकर बाघ होने की जानकारी देने लगा। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के शोरगुल से बाघ जंगल की तरफ भाग गया तब जाकर किसान ने राहत की सांस ली।
वहीं, गांव के आस पास बाघ का मूवमेंट होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग तक पहुंचाई। जिसके बाद बरही रेंजर सहित वन अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। जिसके बाद वन अमले ने ग्रामीणों को वन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने की समझाइश दी गई ताकि कोई जनहानि न हो सके। वही 24 घंटे के लिए टीम बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट