Katni News : सीवर प्लांट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबे दो मासूम, मौत !

कटनी, अभिषेक दुबे। कटनी (Katni) में सीवर प्लांट (sewer plant) बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत (Death) हो गई। जिसके बाद करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू में दोनों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का मर्ग कायम कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों मासूमों के परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। परिजनों और क्षेत्रवासियों ने आरोप है कि रहवासी क्षेत्र में सीवर लाइन प्लांट लगाए जाने का विरोध किया जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी ने विरोध को अनसुना कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट का गड्ढा रहवासी क्षेत्र में नहीं खोदा जाता तो यह हादसा नहीं होता।

Read More…कुत्ते के कान की लंबाई ने बनाया World Record, देखर आप भी हो जाएंगे हैरान

पुलिस ने बताया कि कुछला बस्ती निवासी रामदास बहन की 9 साल की बच्ची रिया अशोक बैंड और दिनेश बहन का 8 साल का बच्चा कृष्णा दोनों रविवार सुबह लगभग 7 बजे घर के पीछे खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब दोनों बच्चे परिजनों को नहीं दिखे तो उन्हें उनकी तलाश की। जब घर के पीछे बने सीवर लाइन में प्लांट के गड्ढे के पास बच्चों की चप्पल दिखी तो गड्ढे में बच्चों की तलाश क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जाने लगी। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम को सूचना दी जिसके बाद मौके पर 500 और नगर-निगम की रेस्क्यू टीम पहुंची।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur