कटनी में काव्य सम्मेलन : आशुतोष राणा सहित मौजूद रहेंगी काव्य जगत की दिग्गज हस्तियां

Amit Sengar
Published on -

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। जिले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व काव्य संग्रह अहसास का विमोचन आगामी रविवार 6 मार्च को किया जा रहा है इस दिन देश के दिग्गज कवियों की कटनी (katni) में मौजूदगी रहेगी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रद्धेय सत्येद्र पाठक एवं कटनी नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक की सुपुत्री नीलिमा पाठक सामंतरे के काव्य संग्रह अहसास का विमोचन होगा यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट रोड पर सायना हिल्स में शाम 6 बजे से आयोजित होने जा रहे इस गरिमामय समारोह में देश के नामचीन कवियों की रचनाओं को सुनने का अवसर मिलेगा बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा की पारिवारिक मौजूदगी समारोह को गरिमा प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े…Signature के इन गलतियों में करें सुधार, आप भी ला सकते हैं अपने करियर में बहार

हम आपको बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. कपिलदेव मिश्र मौजूद रहेंगे साहित्य संध्या का यह यादगार आयोजन साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा के लिए समर्पित संस्था जनपरिषद के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है जानकारी देते हुए अहसास विमोचन समिति एवं जनपरिषद से जुड़े वरिष्ठ कवि मनोहर मनोज एवं आशीष सोनी ने बताया कि समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं समारोह दो चरणों में आयोजित किया गया है पहले चरण में युवा कवयित्री नीलिमा पाठक सामंतरे के कविता संग्रह अहसास का विमोचन होगा तथा द्वितीय चरण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा विमोचन समारोह में पुस्तक समीक्षा शासकीय कन्या महाविद्यालय की सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कमला यादव प्रस्तुत करेंगी इसके उपरांत काव्य कृति के बारे में शासकीय तिलक महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. चित्रा प्रभात अपने विचार रखेंगी इसके पहले गायिका मनीषा काम्बले द्वारा कवयित्री नीलिमा पाठक सामंतरे की दो रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी पुस्तक विमोचन के उपरांत नीलिमा पाठक सामंतरे द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा समारोह में विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक एवं पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक की उपस्थिति प्रमुख रूप से रहेगी।

कटनी में काव्य सम्मेलन : आशुतोष राणा सहित मौजूद रहेंगी काव्य जगत की दिग्गज हस्तियां

यह भी पढ़े…MP News : कर्मचारियों के क्रमोन्नति पर बड़ी अपडेट, मिलेगा समयमान-वेतनमान का लाभ?

आयोजन कमेटी ने बताया कि आमंत्रित कवियों में देश के शीर्षस्थ कवि डॉ. विष्णु सक्सेना (हाथरस), आलोक श्रीवास्तव (दिल्ली), डॉ. सरिता शर्मा (दिल्ली), बनज कुमार बनज (मुम्बई), सरदार मंजीत सिंह (फरीदाबाद) शामिल हैं। स्थानीय कवियों में मनोहर मनोज एवं सुरेश सोनी ऋतुराज मंचासीन रहेंगे पुस्तक विमोचन समारोह का संचालन श्रीनिवास सरावगी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा पांडे करेंगी, जबकि द्वितीय चरण में होने वाले कवि सम्मेलन का संचालन फरीदाबाद के कवि सरदार मनजीत सिंह करेंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News