Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कटनी पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से हुए ट्रांजैक्शन का खुलासा किया है। दरअसल, मई नदी के समीप सूर्योदय बैंक में 17 बोगस खाते खोले गए थे। जिसमें करोड़ो रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए गए थे। इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोपाल से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास सामान को जब्त कर लिया है।
बैंक मैनेजर अंकित गुप्ता ने की थी शिकायत
कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि मई नदी के पास स्थित सूर्योदय बैंक की शाखा प्रबंधक अंकिता गुप्ता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कई गई थी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि बैंक में कई ऐसे खाते खोले गए है जिन खातों से करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए गए है। जिसके बाद पुलिस शिकायत के आधार पर युवकों से खाते के बारे में पूछताछ की। इस दौरान उनका कहना था कि उन्हें खाते खोलाने के एवज में पैसे दिए गए थे। उन्हें यह नहीं पता की उनके बैंक खाते में कितने रूपए के ट्रांजैक्शन हुए हैं। वहीं पुलिस की पूछताछ में युवाओं ने दो नामों का खुलासा करते हुए बताया कि जिन्होंने खाते खुलवाए उनका नाम विवेक पटेल और दुर्गेश यादव है।
राजधानी से 9 लोगों की हुई गिरफ्तारी
युवाओं से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेक पटेल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दुर्गेश पटेल अभी भी फरार है। वहीं माधवनगर की पुलिस ने विवेक पटेल से पूरे मामले में पूछताछ की। जिसके बाद अपने सूचना तंत्र के जरिए माधवनगर की पुलिस टीम भोपाल पहुंची। जहां एक अपार्टमेंट से 9 लोगो को गिरफ्तार किया जिनके पास से 3 लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।
जल्द ही मास्टरमाइंड की होगी गिरफ्तारी
कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने यह भी बताया की आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद पता चला कि सूर्योदय मिनी फाइनेंस बैंक में करीबन 17 बोगस खाते खोले गए थे। इन खाते में कई बैंकों से करीबन 4 करोड़ों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुए थे। इस पूरे मामले में अभी तक 10 आरोपी गिरफ्तार हुए है। इस पूरे मामला का मास्टर माइंड दुर्गेश यादव फरार चल रहा है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते है।
कटनी से अभिषेक दूबे की रिपोर्ट