कटनी। वंदना तिवारी।
मध्य प्रदेश में अफसरों की फर्जी आईजी बनाकर लोगों से पैसा मांगने के कई मामले सामने आ रहे हैं। सतला कलेक्टर के बाद अब कटनी एसडीएस की फेसबुक की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अब पैसे मांगने का मामला सामने आया है। कटनी एसडीएम बलवीर रमन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर १५ हज़ार रुपए मांगे गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम एक्शन में आए और उन्होंने साइबर क्राइम में इस मामले की शिकायत की है।
गौरतलब है कि एक दिन हले ही सतना कलेक्टर की फर्जी आईडी का मामला भी सामने आया था। फेसबुक पर कलेक्टर डाॅ. सतेंद्र सिंह की फेक आईडी बना कर उनके एक मित्र से 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच यहां के लीड बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक की उस ब्रांच को खोज निकाला है, जिस खाते में ठगी की रकम जमा कराई गई थी। ये बैंक अकाउंट झारखंड स्थित सिंहभूमि (जमदेशपुर) निवासी पुष्पाकर आर्या के नाम पर है। खाते में महज 142 रुपए शेष हैं। बुधवार सुबह 6 बजे कलेक्टर डाॅ. सिंह के पास उनके ग्वालियर के एक अधिवक्ता मित्र जीतेन्द्र कुशवाहा का फोन आया कि उनके खाते में ट्रांसफर की गई 20 हजार रुपए की राशि कन्फर्म हो गई है या नहीं? ये सुनकर कलेक्टर हैरत में रह गए।