जनता का निर्णय चुनाव लड़ो संजय : विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को जनादेश में मिले 75 प्रतिशत वोट, दिया जनता को धन्यवाद

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय पाठक के एक फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा कर रख दी है। इस बार संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। इसके लिए बकायदा विधायक द्वारा 21 से 25 अगस्त तक वोटिंग कराई गई जिसकी मतगणना शुक्रवार (आज) की गई।

इतने प्रतिशत मिले वोट

बता दें कि जनमत संग्रह के लिए कुल 1 लाख 37 हजार 55 वोट डाले गए थे। मतगणना के दौरान विजयराघवगढ़ की जनता ने हां विकल्प पर 1 लाख 3 हजार 203 वोट दिया। जबकि ना के विकल्प पर 30 हजार 82 वोट दिए गए। जबकि 3770 वोट निरस्त घोषित किए गए। वहीं विपक्ष को 30,082 वोट मिले।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”