कटनी। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार को कटनी मुड़वारा में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त रिश्वत की मांग पटवारी ने ऋण पुस्तिका कम्प्यूटर अपडेशन के लिये मांगी थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई थी।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि कटनी मुड़वारा के ग्राम पटवारा में पटवारी जय कुमार चौधरी ने आवेदक राममोहन शर्मा से ऋण पुस्तिका अपडेशन के लिये दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी द्धारा लोकायुक्त जबलपुर में की गई थी। जिस पर बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से निरीक्षक कमल सिंह, आरक्षक अमित गावड,े विजय सिंह बिष्ट, दिनेश दुबे व राकेश विश्वकर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।