कटनी। वंदना तिवारी।
सावन मास सवा करोड़ शिव लिंग निमार्ण में शिव और गुरु की भक्ति में जम कर झूमे विधायक संजय पाठक एवम राजपाल यादव साथ ही हजारों भक्तों ने किया शिवलिंग का निमार्ण। कटनी में देवप्रभकार शास्त्री दद्दा जी के सानिध्य में सवा करोड़ पार्थिक शिवलिंग निर्माण बीते दो दिनों से चल रहा है। इस पार्थिक शिवलिग निर्माण में देश के कोने कोने से भक्त कटनी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए है। साथ ही फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव भी श्रवण मास के महीने में शिवलिंग निर्माण करने पहुंचे। अभिनेता ने भक्ति में लीन होकर जमकर कर नाचे। साथ ही विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भी भक्ति में लीन होकर नाचे और गाना गया। इस कार्यक्रम में संगीतकार भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भी अपनी प्रस्तुति दी।