वंदना तिवारी/कटनी। भाजपा ने संगठन में बदलाव करते हुए बीडी शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपी है। इसी बीच विजयराघवगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक ने नए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि बीडी शर्मा को 35 साल के अथक परिश्रम का फल मिला है और उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी निश्चित तौर पर मज़बूत होगी।वही संजय ने दावा किया है कि उनके नेतृत्व में आने वाले चुनाव में बीजेपी की एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
संजय के इस दावे ने फिर नई बहस को जन्म दे दिया है, वो भी ऐसे समय में जब आने वाले दिनों में दो उपचुनाव होने वाले है।हालांकि बीजेपी नेता सत्ता परिवर्तन के बाद से ही सरकार की स्थिरता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कई बड़े नेता सरकार गिरा देने के दावे भी कर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी इसका कई बार दावा कर चुके है कि बीजेपी प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। लेकिन यह पहला मौका है जब संगठन में बदलाव के बाद किसी बीजेपी विधायक ने यह दावा किया है।विधायक के इस दावे से कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।