वंदना तिवारी। कटनी
होली के त्यौहार पर 2 दिन की ड्यूटी के बाद आज पुलिस लाइन पर जमकर होली मनाई जिसमें एसपी, एएसपी, टीआई से लेकर सुरक्षा पर तैनात होमगार्ड का जवान भी शामिल हुआ। जो बिना भेदभाव के रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते दिखे वही होली पर रंग जमाने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने जमकर ढोल बजाया जिस की धुन पर पुरा पुलिस बल थिरकते नजर आया।
इस मौके पर एनकेजे प्रभारी अनिल काकंडे, रंगनाथ प्रभारी सेल्वराज पिल्लई, कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। आपको बता दे ये वही पुलिस वाले है जो 48 घंटो तक लगातार ड्यूटी की ताकि हमारे शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। वही 2 दिन बाद पुलिस लाइन में एक परिवार की तरह रंग गुलाल मे मस्त होकर होली के गीतों में ठुमके लगाए।