कटनी।वंदना तिवारी।
पुलिस का ज़िक्र आते ही हमारे सामने एक कड़क छवि उभरती है। एक ऐसा अधिकारी जो सख्त है, अपने काम को लेकर संजीदा और काम की प्रकृति के कारण व्यवहार में शायद कुछ कठोर। लेकिन हमेशा ऐसा ही नहीं होता, पुलिस अधिकारी भी उसी शिद्दत से प्रेम करते हैं..प्रेम को जीते हैं, जैसे की आप और हम। तो ये एक ऐसे ही पुलिस अधिकारी की अनोखी प्रेम कहानी है, हम आपको मिलवाने जा रहे हैं कटनी पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और उनकी पत्नी मधुर खन्ना शाक्यवार से।
इनकी प्रेम कहानी शुरू होती है एक सामान्य जान पहचान से जो पीएससी की तैयारी के दौरान एक कोचिंग क्लास से शुरू हुई थी। ये पहचान पहले दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती ने प्यार का चोला पहन लिया। धीरे-धीरे ये अपने करियर के साथ प्रेम में भी आगे बढ़ते गए और फिर इन्होने अपनी ज़िंदगी एक साथ गुज़ारने का तय किया। हालांकि उस समय लव मैरिज करना कुछ मुश्किल लग रहा था लेकिन इन्होने कोशिश की और अपने अपने परिवार में इस बारे में बात की। दोनों के परिवारों ने भी इनकी भावनाओं को समझा और फिर सबकी रज़ामंदी से इनकी लव मैरिज अरेंज मैरिज में तब्दील हो गई। शादी के कुछ समय बाद ही ललित शाक्यवार का एमपीपीएससी में सिलेक्शन हो गया और तबसे वह मानने लगे हैं कि उनकी पत्नी उनका लकी चार्म हैं। इनका कहना है कि जबसे मधुर उनके जीवन में आई हैं, तबसे उन्होंने हर दिन एक नई ऊंचाई को छुआ है। हालांकि काम की अधिकता के कारण कई बार ये वैलेंटाइन डे तो छोड़िये, होली दीवाली तक एक दूसरे के साथ नहीं मना पाते, लेकिन फिर भी इनकी बांडिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। इनकी शादी को 15 साल हो चुके हैं और आज भी ये लव बर्ड्स अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में प्यार की सारी कोंपले सहेजे हुए हैं।