कटनी/वंदना तिवारी।
देश के प्रधानमंत्री से लेकर स्थानीय प्रशासन तक कोरोना से लड़ने के लिये लोगों से सहयोग के लिये कह रहे हैं। और अब इसी कड़ी में सात साल की एक मासूम ने भी लोगों से कोरोना से बचने और घरों में रहने की अपील की है। दरअसल इस बच्ची के पिता एक पुलिस अधिकारी है और इन दिनों घट रहे हालात और अपने पिता को ड्यूटी पर जाते देख इस बच्ची ने ये वीडियो जारी किया है।
कटनी जिले के पुलिस अधिकारी रंगनाथ प्रभारी की 7 साल की बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया बहुत वायरल हो रहा है। इसमें सानवी नाम की बिटिया का दर्द छलक रहा है, वो जनता से यह अपील कर रही है कि प्लीज आप लोग घर से बाहर ना निकलें, आप लोगों को संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। उसने ये भी कहा कि मेरे पापा एक पुलिस अधिकारी हैं और वो रोज ड्यूटी पर जा रहे हैं, काम से लौटने के बाद भी वो संक्रमण के डर से मेरे साथ खेलते नहीं है, मुझे प्यार भी नहीं करते और अलग कमरे में रहते हैं। सानवी ने कहा है कि अगर आप सब कोरोना से बचाव में मदद करेंगे तो मेरे पापा और बाकी पुलिस अधिकारी भी अपने घर में अच्छे से रह पाएंगे। कई लोग अब भी पुलिस प्रशासन की तमाम हिदायतों के बाद भी इस वायरस के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे, लेकिन शायद इस बच्ची की मार्मिक अपील देखने के बाद उनपर कोई असर पड़े।