40 गांव की महिला समूह ने की कुपोषित बच्चों को अंडे देने की मांग

खंडवा| सुशील विधानी| आगंनवाडी केन्द्रो पर बच्चो को अण्डा व फल देने के लिए चालीसगांव की महिलाएं पहुंची कलेक्टर कार्यालय और कलेक्टर को ज्ञापन दिया|  ज्ञापन में बताया गया कि  40 गावं की महिला विकास मंच के सदस्यो द्वारा अनुरोध है राज्य सरकार  मध्य प्रदेश सरकार की कमलनाथ सरकार  ने बच्चो को अण्डा व फल आंगनवाडीयो में देने की घोषणा की गई लेकिन अभी तक हमारे गांवो में बच्चों को यह सुविधा नही मिल रही हमारे गांव में कुपोषित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो एक चिंता का विषय है इसी को लेकर आज हमने कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया कि क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा और फल वितरित करें जिससे कुपोषण दूर किया जा सकता है और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप एक सकारात्मक कदम होगा आंगनवाड़ी केंद्रों में इस योजना को लागू करने के लिए ।  इन बच्चों को अण्डा व फल दिलाने की कृपा करे । ताकि बच्चों के कुपोषण पर रोक लग सके ।  महिला विकास मंच अध्यक्ष सहित सैकड़ों महिलाएं आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया


About Author
Avatar

Mp Breaking News