खंडवा में फंसे 400 लोगों को पहुंचाया उनके घर, स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद रवाना

खंडवा । सुशील विधानी

खंडवा जिले के जावर गांव में फंसे करीब 400 लोगों को मंगलवार को उनके घर के  लिये रवाना किया गया। कटनी, उमरिया के ये लोग लॉकडाउन में यहीं फंस गए थे, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनकी पूरी जांच करने के बाद प्रशासन ने उनके घर जाने की व्यवस्था की गई।

लगभग 400 लोगों की स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ जांच कर सभी की अलग अलग सूची तैयार की गई जिसमें कटनी जिले, उमरिया जिले आदि क्षेत्रों के लोग हैं। प्रशासन द्वा इन परिवारों को बसों से सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया।। जावर प्रथामिक स्वास्थ विभाग द्वारा केम्प लगाकर सर्दी, खांसी, एवं बुखार आदि की दवाईयां सभी को वितरित की गई। इस अवसर पर खंडवा अपर कलेक्टर एवं एस डी एम मौजूद थे। जावर सचिव का कहना है कि फिलहाल गांव किसी प्रकार की कोई समस्याएं नहीं है।

खंडवा में फंसे 400 लोगों को पहुंचाया उनके घर, स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद रवाना


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News