खंडवा: ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अधिकांश दुकानें खुलेंगी, इन व्यवसायों पर रहेगा प्रतिबंध

खण्डवा | सुशील विधानी| कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल (Collector Tanvi Sundriyal) ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में कुछ छूट दी है। जारी आदेश अनुसार कन्टेन्मेंट क्षेत्र (Containment Area) को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। जिले के अन्दर शहरी क्षेत्र में कन्टेन्मेंट क्षेत्र के भीतर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। इन क्षेत्रों में केवल अत्यावश्यक सेवा जारी रहेगी। खण्डवा (Khandwa) शहर में बाम्बे बाजार, रेल्वे स्टेशन से नगर निगम तक के क्षेत्र , आनंद नगर स्थित समूचा बाजार क्षेत्र, शेर तिराहे से पड़ावा हनुमान मंदिर का बाजार क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा, किन्तु इन क्षेत्रों में किराने की थोक व फुटकर दुकाने, मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम, दूध, फल व सब्जियों की दुकानें खोली जा सकेंगी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि खण्डवा शहर के अन्य भागों तथा जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों में सभी दुकानें खोली जा सकेंगी।
इन व्यवसायों पर रहेंगी रोक
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि खण्डवा जिले की भौगोलिक सीमा में सभी मॉल, सिनेमा घर, जिम, व्यायाम शाला, होटल, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, चाय, पान की दुकानें, खाद्य पदार्थ बेचने वाले हाथ ठेले, चौपाटी क्षेत्र, गन्ने के रस व अन्य ज्यूस की दुकानें, ब्यूटीपॉर्लर, हेयर कटिंग सेल्यून, बार व शराब की दुकाने पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सेनिटाइजेशन व साफ सफाई के साथ साथ मॉस्क पहनने की अनिवार्यता का पालन भी सभी को करना होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News