उपचुनाव से पहले MP को बड़ी सौगातें, CM Shivraj ने किये कई बड़े ऐलान, नए तहसील की घोषणा

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव (by-election) से पहले मध्य प्रदेश (MP)  में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सक्रिय हो गए हैं। दरअसल प्रदेश के कई जिलों को सीएम शिवराज अब तक बड़ी सौगात दे चुके हैं। वहीं एक बार फिर से मध्यप्रदेश के पंधाना में सीएम शिवराज ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बड़े ऐलान किए हैं। MP के CM शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने कहा कि आज मैं पंधाना की धरती से पूरे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहा हूँ। प्रदेश का कोई भी गरीब बिना आवास (awas) नहीं रहेगा।

CM Shivraj ने खंडवा जिले के पंधाना में जन-कल्याण और सुराज अभियान में प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं को अनेक सौगातें दीं। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना में 75 हजार 961 बालिकाओं को 21 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 25 हजार गर्भवती एवं धात्री माताओं को 5 करोड़ रुपए की मातृत्व सहायता राशि का वितरण किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 32 जिलों के 103 आँगनवाड़ी केंद्रों के नव-निर्मित भवनों और 52 जिलों की 10 हजार पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 22 जिलों के कुपोषण से सामान्य पोषण श्रेणी में आये बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना-पत्र भी वितरित किये।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi