भाजपा महिला मोर्चा ने एसपी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

Published on -

खंडवा। सुशील विधानि।

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जहां जिला प्रशासन अपनी ताकत के साथ अतिक्रमण मुहीम चलाकर अतिक्रमण हटा रहा है जिसमें कई जगह विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। इंदिरा चौक भी अतिक्रमण हटाने को लेकर विगत तीन-चार दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई वहीं गुरूवार को बुधवारा बाजार में अव्यवस्थित रूप से अतिक्रमण कर खड़े हुए फल विक्रेता को यातायात महिला आरक्षक राजमोहनी गौड़ द्वारा व्यवस्थित जगह पर ठेला लगाने की बात कहने पर फल व्यवसायी व यूनियन के अध्यक्ष जमील खोकर ने महिला आरक्षक के साथ दुव्र्यवहार किया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महिला आरक्षक के साथ हुए दुव्र्यवहार की घटना को लेकर शुक्रवार भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक डा. शिवदायलसिंह गुर्जर से मुलाकात कर फल व्यवसायी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। महिला मोर्चे की अन्नपूर्णा तंवर ने एसपी से महिला आरक्षक के साथ इस प्रकार की घटना काफी निंदनीय है, एक महिला आरक्षक अपनी ड्यूटी कर जनता की सुविधा एवं सेवा का कार्य कर रही है और उसे अपमानित करना एक गलत कार्य है, हम सब इसका विरोध करते है और मांग करते है कि तत्काल उसकी गिरफ्तार कर दंडित किया जाए। एसपी से मिलने पहुंची भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष प्रमिला ऐतालकर, प्रदेश महामंत्री ममता बोरसे, मधु चौरसिया, संजय पांडे, जानकी अग्रवाल, संगीता चौहान, सुमन अग्रवाल, चंदा सुले सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने तुरंत कार्यवाही करने की पुलिस अधीक्षक से मांग रखी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News