महिला कलेक्टर से BJP के आदिवासी विधायक को खतरा

खंडवा। सुशील विधानी

खंडवा पंधाना क्षेत्र के आदिवासी विधायक राम दंगोरे विधायक निधि की राशि उपलब्ध नहीं होने के मुद्दे जब से उठाया है सबसे विधायक कि मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है ।हाल में ही पंधाना विधायक राम दंगोरे के विरुद्ध सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने एफ आई आर करवाई तभी से विवाद बढ़ता जा रहा है ।विधायकराम दंगोरे ने विधानसभा सत्र में प्रश्न लगाया है साथ ही विधानसभा सचिव को पत्र भेजा है और कहा है कि पंधाना विधानसभा क्षेत्र में अवैध उत्खनन का मामला उठाने पर जिला कलेक्टर एवं खनन माफियाओं द्वारा कभी भी मुझे हानी पहुंचाई जा सकती हैष क्या मेरी सुरक्षा कराई जाएंगी।

पंधाना विधायक ने पूछा है कि पंधाना क्षेत्र में 130 से ज्यादा स्थानों पर अवैध उत्खनन हो रहा है कई बार शिकायत करी इसके बाद भी कलेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई अवैध उत्खनन में मध्यप्रदेश शासन को 300 करोड़ रुपए के राजस्व की घाटा हुआ है कलेक्टर पर क्या कार्रवाई की जाएगी ।प्रोटोकॉल पूरा नहीं करने पर क्या जिला सांख्यिकी अधिकारी को किया जाएगा निलंबित इसके जवाब में साक्ष्य प्रस्तुत करने पर संबंधित अधिकारी को निलंबित करेंगे वहीं विधायक राम दंगोरे विधानसभा में प्रश्न लगाया कि 4 मार्च को बिना जांच के मुझे और मेरे भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठा प्रकरण दर्ज किया
गया क्या जांच समिति गठित करेंगे और मेरे ऊपर f.i.r. हुई इस संबंध में जांच समिति गठित होंगी इस संबंध में f.i.r. के लिए आवेदन दिया गया मगर बयान तक नहीं लिए गए क्या जनप्रतिनिधियों को न्याय की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए एफ आई आर कलेक्टर के निर्देश पर हुई उक्त घटनाक्रम की वीडियोग्राफी उपलब्ध कराई गई है फिर भी बिना जांच के एफ आई आर दर्ज कैसे हो गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News