लॉकडाउन में जमकर हो रही कालाबाज़ारी, खंडवा में 8 ट्रकों में पीडीएस अनाज पकड़ाया

खंडवा/सुशील विधानी

खंडवा (khandwa) में लॉक डाउन (lockdown) के दौरान देश की सबसे बड़ी कालाबाजारी (black marketing) पर स्थानीय मीडिया के प्रयासों से कार्रवाई हुई है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार 8 ट्रकों में पीडीएस (PDS) का खाद्यान (grain) एक कालाबाजारी के किंग रहे माफिया के घर के बाहर से जप्त किया गया है। सभी ट्रकों में आगे पीछे बोरियां भरी हुई थी जबकि बीच की लेयर गायब है, खाद्य विभाग और पुलिस टीमें माफिया के ठिकानों पर छापेमारी में लगी हुई है कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

खंडला जिले में पीडीएस सिस्टम (PDS system) में सुधार के सारे सरकारी दावों को मुंह चिढ़ाते हुए धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है। मीडिया (media) लगातार इस ओर निशाना साधता रहा है और अब पुलिस प्रशासन (administration) द्वारा की गई छापेमारी में कालाबाजारी के बड़े खुलासे होने की संभावना है। यहां खाद्यान्न माफिया की मिलीभगत से धड़ल्ले से सरकारी अनाज की कालाबाजारी हो रही है। लगातार पंधाना रोड स्थित गुलमोहर कॉलोनी में गेहूं (wheat) की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी जिस पर मीडिया ने लगातार नजर रखे हुए 8 ट्रक की ओर ध्यान आकर्षित किया था। प्रशासन ने जब यहां छापा मारा तो इन ट्रकों में से गेहूं चावल जब्त किये गए हैं जो गरीबों तक पहुंचाए जाने थे।

बताया जा रहा है कि 7 ट्रकों पर लदा सरकारी गेहूं कालाबाजारी के लिए जाने वाला था। लेकिन पुलिस प्रशासन और पत्रकारों ने इस अनाज को पकड़ा है, जो आरोपी है उसपर कई बार खाद्य विभाग से सांठगांठ कर अनाज पहुंचाने का ठेका लेने का आरोप भी है। ट्रक पकड़े जाने के बाद प्रशासन द्वारा आरोपी असलम खान के घर दबिश दी गई तो अधिकारियों को वहां से अनाज सहित विभिन्न दस्तावेज मिले हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से निर्देश लेने पर मामला दर्ज कर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।मिल रही थी जिस पर मीडिया के साथियों ने लगातार नजर रखे हुए 7 ट्रकों को पकड़ा है जिसमें गेहूं चावल जबकि किए गए हैं यही गेहूं जिले में गरीब लोगों को पहुंचना था
बताया जा रहा है कि 7 ट्रकों पर लदा सरकारी गेहूं कालाबाजारी के लिए जाने वाला था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस अनाज को पकड़ा है साथ ही आरोपी कई बार खाद्य विभाग से सांठगांठ करके अनाज पहुंचाने का ठेका ले लेता है आरोपी अनाज माफिया असलम खान असलम चौहान के दो मकानों पर दबिश दी अधिकारियों ने असलम चौहान के दोनों घरों पर दबिश दी जहां अनाज सहित विभिन्न दस्तावेज अधिकारियों ने जप्त किए इस विषय में अधिकारियों ने कहा कि उच्चाधिकारियों से निर्देश लेने पर मामला भी दर्ज कर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News