खंडवा।सुशील विधानी।
मोघट थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सिहाड़ा से सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के विरोध में गुरुवार रामेश्वर चौकी पर शिकायत दर्ज करवाई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे लोगों को समझाइश देकर शांत करवाया शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया आरोपी ने वर्ग विशेष को लेकर फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाला जिसमें धार्मिक भावनाएं आहत हुई मामला सामने आते ही लोगों को शेष लोगों को अफवाह फैलाने का मना किया फरियादी ने अनिल मालाकार की शिकायत पर पुलिस ने फेसबुक यूजर इरफान खान निवासी सिहाड़ा पर प्रकरण दर्ज किया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इरफान को हिरासत में लिया फिलहाल युवक से पूछताछ जारी
एक तरफ इंदौर एडीजी वरुण कपूर सेमिनार लेते हुए खंडवा में सोशल मीडिया पर होने वाले जुर्म और उन्हें किस प्रकार ट्रेस वह कैसे रोका जाता है किया जाता है की जानकारी स्कूल कॉलेज के बच्चों व और विभाग, मीडिया प्रतिनिधियों को दे रहे थे दूसरी और उसी समय सोशल मीडिया पर हो रहे आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने लगी खंडवा में एडीजी ने बताया कि उन्होंने खंडवा के हैंकर को पहले भी ढूंढ निकाला था 5 साल पहले खंडवा में धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर हुए सांप्रदायिक उन्माद के बाद आईडी हैक करने वाले आरोपी को एडीजी डॉ वरुण कपूर जी के सहयोग से ही पकड़ा गया था आरोपी को फेसबुक के पते पर ढूंढ रहे थे लेकिन वह प्रॉक्सी पर मिला था।वरुण कपूर जी ने समझाइश देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर होने वाले जुर्म की सजा उम्र कैद भी हो सकती है इसलिए उसे इस्तेमाल करने से पहले सोच समझकर पूरी जानकारी होने पर ही कराया जाए तो ठीक होगा सोशल मीडिया का गलत उपयोग ना करें यह खतरनाक हो सकता है।