खण्डवा। सुशील विधानी। मदर्स डे के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की महिला बाल विकास व महिला षक्ति को वीडियो एप्प के माध्यम से लाईव चर्चा की गई। इस लाइव चर्चा के लिए प्रदेष के खण्डवा महिला बाल विकास की चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना को खंडवा जिला सहित लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कुल 10 जिलों का चयन किया गया। जिला खण्डवा से लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत लाभांवित हितग्राही बालिका की माता पूजा पति पंकज वर्मा निवासी दादाजी वार्ड, खण्डवा भी वीडियो एप्प के माध्यम से लाईव चर्चा में महिला बाल विकास अधिकारी अंशुबाला मसीह व पूजा वर्मा शामिल हुई। लाईव चर्चा में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा पूजा वर्मा से चर्चा की गई तथा इनकी बालिका कु. भूमिका वर्मा जो कि मात्र 2 माह की है, का आवेदन लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत स्वीकृत करते हुए राशि रू. 1,18,000 का ई-प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। साथ ही हितग्राही बालिका की उज्जवल भविष्य की कामना की।
खंडवा की बेटी को CM ने मदर्स डे पर दिया गिफ्ट
Published on -