खण्डवा । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार सिंगाजी थर्मल पांवर प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ो रू. लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगालिया की नवीनतम इकाई क्रमांक 3 एवं 4 (द्वितीय चरण 660-660 मेगावट) का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 7738 करोड़ रूपये है। इसके अलावा 132 के.व्ही. इएचव्ही उपकेन्द्र छनेरा का 220 के.व्ही. उपकेन्द्र में उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 88.22 करोड़ रू. है। इसके अलावा उन्हांेने रिछफल विद्युत उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया, जिसकी लागत 1.44 करोड़ रू. है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सहेजला भैसावा टांडा से भैसावा मार्ग जिसकी लम्बाई 6.60 कि.मी. निमार्ण कार्य का भी शुभारंभ किया। इस कार्य की लागत 4.46 करोड़ रू. है। साथ ही उन्होंने मांधाता क्षेत्र में 92.43 लाख रू., की मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना रोहणी, 1.03 करोड़ रू. लागत की शिवरिया नलजल योजना, 94.41 लाख रू. की कोडियाखेडा नलजल योजना, निस्तार तालाब फिफराड़ लागत 84.72 लाख रू., निस्तार तालाब बखार अर्जुन खालवा लागत 84.66 लाख रू., निस्तार तालाब घाटाखेड़ी लागत 79.25 लाख रू., चिचली बुजुर्ग निस्तार तालाब निर्माण लागत 67 लाख तथा गुलाई माल में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण लागत 95 लाख रू. का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री जी ने किया। इस दौरान खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट , कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव, विधायकगण श्री नारायण पटेल, श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री सचिन बिड़ला, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करोड़ों रू. के कार्यों का किया शुभारंभ
Published on -