कलेक्टर ने किया कन्टेनमेंट क्षेत्र का दौरा, लोगों को दी घरों में रहने की समझाईश

खंडवा/सुशील विधानी

मंगलवार को कलेक्टर अनय द्विवेदी ने शहर के विभिन्न कन्टेन्मेंट इलाकों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। इसी के साथ उन्होने वहां तैनात पुलिस कर्मियों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को लोगों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान नागरिकों से भी चर्चा की तथा उन्हें समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र कारगर उपाय है, अतः घरों से न निकले। घरों से बाहर निकले पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने नागरिकों को बताया कि उनकी सुविधा के लिए अधिकारी कर्मचारियों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात किया गया है।

कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों से कहा कि कोई भी समस्या होने पर या अत्यावश्यक सामग्री की आवश्यकता होने अपने क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को इसके बारे में बतायें और खुद बाहर न निकलें। इस दौरान उन्होंने सुतार मोहल्ला, घासपुरा, मिश्रा कम्पाउण्ड, टपालचाल, कहारवाड़ी, गुलमोहर कॉलोनी, संजय नगर धरम कांटा, सन्मति नगर, मालसिंग मिल , सोलह खोली सहित विभिन्न क्षत्रों का दौरा कर वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से चर्चा की तथा कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे व एसडीएम खण्डवा संजीव केशव पाण्डेय भी मौजूद थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News