खंडवा।सुशील विधानी।
खंडवा जिले से करीब 38 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बीड़ में एक जिनिंग फेक्ट्री में शाम 6 बजे के लगभग अचानक आग लगने के कारण लाखों रुपए कीमत की कपास जलकर खाक हो गई। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नगर परिषद मूंदी सहित जिले के दमकल विभाग को सूचना देने पर मुंदी नगर परिषद, सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, एवं छनेरा के दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब दो धंटे बाद आगपर पाया। जिसमे मुंदी नगर परिषद का एक दमकल कर्मी भी आग भुझाते समय आग की चपेट में आने के कारण बुरी तरह झुलस गया। जिसे जिला शासकीय अस्तपाल भेजा गया है। वहीं जबतक आगपर काबू पाया जाता तबतक फेक्ट्री में रखा सामान सहित अधिकांश वस्तुएं स्वाहा हो गई। खबर मिलते ही मौके पर तत्काल तहसीलदार सीमा मौर्य, क्षेत्र के पटवारी एवं मुंदी थाना प्रभारी सहित बीड़ चौकी प्रभारी पहुंचे एवं दमकल विभाग को आग पर काबू पाने के आवश्यक निर्देश दिए। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
खंडवा जिला मुख्यालय के पुनासा ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीड़ में स्थित कमल ट्रेडिंग कंपनी के नाम की जिनिंग फेक्ट्री में अचानक शाम छह सवा छह बजे आग आग लगने के कारण फेक्ट्री में रखा सामान सहित लाखों रुपए की कपास की गठानें आग में जलकर राख हो गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा एवं दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के साथ दो घंटे के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की गई। हालांकि इस दौरान आग भुझाते समय मुंदी नगर परिषद में पदस्थ एक दमकल कर्मी भी आग की चपेट में आने के कारण बूरी तरह झुलस गया। जिसे प्राथमिक उपचार कर खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही कितने का नुकसान हुआ है ओर नाहीं उसका आंकलन हो पाया है सूत्रों द्वारा बताया गया कि फेक्ट्री में आग से बचाव के कुछ भी संसाधन नहीं उपलब्ध थे। जिसे समय रहते आग पर नियंत्रण किया जा सकता था।