राजनीति की पिच पर खेलने वाले पूर्व मंत्री ने मैदान में लगाए चौके-छक्के

खंडवा, सुशील विधानी। इन दिनों प्रदेश में उपचुनाव का माहौल है। हर कोई अपनी अपनी पिच पर खेल रहा है। कोई राजनीतिक बयानबाजी की गेंद फेंक रहा है तो कोई बल्ले से पलटवार कर रहा है। इस तरह राजनीतिक खेल की बिसात जमकर बिछी हुई है।

लेकिन मंगलवार को राजनीति की पिच पर खेलने वाले अरुण यादव ने असल में बल्ला थाम लिया। दरअसल वो नेपानगर में उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के साथ नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे थे। लौटते समय एक ग्राउंड में उन्होने कुछ लोगों को क्रिकेट खेलते देखा तो वो खुद को रोक नहीं पाए और उतर गए मैदान में। अपने बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री को आया देख वहां मौजूद लोग भी काफी खुश हुए और कुछ देर तक सबने जमकर क्रिकेट खेला। यहां अरूण यादव को खेलता देख समझ आया राजनीति के माहिर खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में भी खूब चौके-छक्के लगाते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News