खंडवा।सुशील विधानी।
2013 बैच के मेडिकल कॉलेज भोपाल ने एमबीबीएस छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया। समारोह की शुरुआत गणमान्यजनों ने सरस्वती वंदना एवं पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से की। मुख्य अतिथि पद्मश्री डा. ज्ञान चतुर्वेदी ने स्नातक छात्रों को बधाई दी और निष्पक्ष और नैतिक चिकित्सा पद्धति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब चिकित्सकों को सीखने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने हिप्पोक्रेटिक शपथ दिलाई। इसके बाद गोल्डमेडलिस्ट सुरभि जायसवाल को एमबीबीएस की उपाधि प्रदान की गई। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि लाडली लक्ष्मी ने मेडिकल क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है जो खंडवा के लिए गौरव का विषय है। सुरभि पिता रवि जायसवाल ने सेंट जोसेफ कन्वेंट स्कूल खंडवा में प्रारंभिक शिक्षा व उच्च शिक्षा मैक्रो विजन स्कूल बुरहानपुर में ग्रहण की। उन्हें मेडिकल कॉलेज भोपाल से 6 अप्रैल 2019 को यह डिग्री प्रदान की गई। अब सुरभि पीजी की पढ़ाई करेगी। 2013 की पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें भोपाल के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला। इस अवसर पर डा. राजेश कपूर वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी, डा. हरीश राव प्रो. वाइसचांसलर यूनिवर्सिटी, कर्नल अशोक खुराना डायरेक्टर प्लानिंग, डा. सदावर्ते, डा. नीरजा मल्लिक रजिस्ट्रार यूनिवर्सिटी, तुकाराम प्रभु डीन एकेडमिक्स, डा. रुचि कालरा उपस्थित थे। यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के अधिष्ठाता, विभाग अध्यक्ष, संकाय छात्र, अभिभावक, परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।