MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Khandwa : दौरे के दौरान पलटा मंत्री सारंग के काफ़िले का वाहन, मचा हड़कंप

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Khandwa : दौरे के दौरान पलटा मंत्री सारंग के काफ़िले का वाहन, मचा हड़कंप

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (visvas sarang) के काफिले के एक वाहन पलटी खा गया है। घटना खंडवा (khandwa) जिले के ओंकारेश्वर (onkareshwar) के पास आश्रम की है। आई अपडेट के मुताबिक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ओमकारेश्वर के पास स्थित एक आश्रम पहुंचे थे। जब संत के दर्शन कर सारंग अपने काफिले से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सड़कों के पास काफिले में शामिल एक वाहन पलटी खा गया।

Read More: Neemuch: करोड़ों की हवाई पट्टी बनी शराबियों का अड्डा, दौड़ रहे आम वाहन, जिम्मेदार बेफिक्र

हालांकि वाहन को पुलिस लाइन से भेजा गया था। इसमें थाना प्रभारी और चार एसएफ के जवान सवार थे। मोड़ पर चालक से वाहन अनियंत्रित होने की वजह से वाहन पलटी खा गया था। इस हादसे में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है।

Read More: Ratlam News: लोकायुक्त के चंगुल में फंसे बड़े बाबू, रिश्वत लेते धराये रंगेहाथ

बता दें कि खंडवा के सनावद जिले में हीरापुर वाले गुरु जी से मुलाकात करने विश्वास सारंग उनके पास पहुंचे थे।। इस दौरान उन्होंने जहां महाराज के दर्शन किए। वहीं सनावद दौरे के दौरान मांधाता विधायक नारायण पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष शिवदास से भी मुलाकात की थी।