देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। खण्डवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha Byelection) के पहले सम्भावित प्रत्याशियों के दौरे शुरू हो चुके है।भाजपा (BJP) में प्रत्याशियों की फेहरिस्त में करीब आधा दर्जन से अधिक नाम सामने आरहे है।प्रमुखरूप से दिवगन्त सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान (nandkumar singh chauhan) के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान (harshvardhan singh chauhan) और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस (archana chitnis) न केवल दावेदार बल्कि निजी रूप से दोनो नेताओं के दौरे लगातार जारी है।
चिटनीस 1 माह पूर्व बागली क्षेत्र के दौरे पर थी,ऊज़ समय वे अकेले ही लोगो से मुलाकात करती रही।परन्तु आज एक बार फिर बागली विधानसभा के दौरे पर पहुची चिटनीस के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी शामिल रहे।गौरतलब है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी बागली से विधायक रह चुके है,और क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव भी रखते है।चिटनीस के साथ जोशी के दौरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए है।दोनो प्रदेश स्तर के बड़े नेता है,परन्तु दोनो की समय-समय पर संगठन स्व नाराजगी की खबरे सामने आती रही है।
Read More: Indore : गडकरी का ऐलान- “अगले महीने MP को मिलेगी एक लाख करोड़ की सड़कें”
दोनो नेताओं ने बागली विधानसभा के उदयनगर,काटाफ़ौड़, सतवास क्षेत्र का दौरा कर पुराने कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।साथ ही पूर्व विधायक स्व.चम्पापाल देवड़ा के निवास ईमलीपूरा पहुँच कर देवड़ा के चित्र पर माल्यार्पण किया व परिजनों से भी मुलाकात की।
क्या बदलेंगे समीकरण
यदि चिटनीस को दीपक जोशी का साथ मिलता है तो खण्डवा लोकसभा में मालवा की एक मात्र सीट बागली विधानसभा में उनकी राह आसान हो जाएगा। बागली विधानसभा में भाजपा का एक बड़ा धड़ा दिवगन्त सांसद चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान के साथ खड़ा है। यदि चिटनीस और जोशी की यह जोड़ी बनी रही तो आगामी चुनावी समीकरण बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।