खंडवा, सुशील विधानी। कोरोना (corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन महा अभियान के पहले दिन 21 जून को शहरी क्षेत्र खंडवा (Khandwa) में 16 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन (vaccination) किया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे इस महाअभियान को जन अभियान के लिए चलाया जाना है। अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान शुभारंभ विधायक देवेन्द्र वर्मा द्वारा उर्दू स्कूल परदेशीपुरा केन्द्र पर सुबह 9 बजे करेंगे।
यह भी पढ़ें…सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा चोरी हुआ एलमुनियम, 3 आरोपी भी गिरफ्तार
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा संगठन द्वारा अलग-अलग केन्द्रों पर कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं। जो क्षेत्र के घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें टीकाकरण केन्द्रों पर लाएंगे। महा अभियान को लेकर रविवार को विधायक देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्मा ने टीकाकरण केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में टीकाकरण केंद्र नहीं बनाए गए हैं। उन वार्डों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाए और छूटे हुए लोगों का टीकाकरण किया जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रयास किया जाएगा। वैक्सीनेशन मेरी जिद है यही सुरक्षा चक्र है, वैक्सीन के लिए प्रेरित करना एक पवित्र कार्य है। हम सब मिलकर वैक्सीनेशन के इस पवित्र कार्य में जुट कर इस महाअभियान को सफल बनाकर खंडवा को वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत सफलता दिलवाएं।
जैन ने आगे बताया कि महाअभियान के पहले दिन सोमवार को खंडवा शहर मे 16 केन्द्रों जिला अस्पताल के बी-ब्लाक के दो केन्द्रो पर, उर्दू स्कूल परदेषीपुरा, माध्यमिक शाला खानषाहवली, कम्यूनिटी हॉल गांधीनगर वार्ड, एन्जिल्स प्लेनेट स्कूल रामेष्वर वार्ड, अग्रवाल धर्मषाला बांबे बाजार वार्ड, गुरूनानक पब्लिक स्कूल गुरूनानक वार्ड, हॉली स्पिरिट स्कूल वत्सला विहार , सिंधी धर्मषाला पुरूषार्थी वार्ड, गणेष गौषाला भवानीमाता वार्ड, न्यू राम मन्दिर ब्राहम्णपुरी वार्ड , सरस्वती शिशु मंदिर गणेषतलाई काकड़, गुरूद्वारा पंजाब कॉलोनी, अंबेडकर वार्ड , शासकीय माध्यमिक शाला आनंद नगर मे टीकाकरण किया जायेगा।