सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा चोरी हुआ एलमुनियम, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। बीते दिनों हिंडालको बरगवां प्लांट से पुणे के लिए भेजे जा रहे एलमुनियम (aluminum) की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। सिंगरौली (Singrauli) जिले के बरगवां पुलिस ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से तीन आरोपियों को चोरी गए एलमुनियम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कोरिया छत्तीसगढ़ के कबाड़ माफियाओं में भी हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें… योग दिवस के अवसर पर शुरू होगा महा वैक्सीनेशन अभियान, दमोह जिले के 126 केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 9 जून को हिंडालको महान एलमुनियम प्लांट बरगवां से वेस्टर्न मेटल इंडस्ट्रीज पुणे के लिए भेजा जा रहा 30 टन 62 किलो एलमुनियम की सिल्लियां चोरी हो गई थी। जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई गई थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब ट्रक का लोकेशन मिलना बंद हो गया। इसके बाद हिंडालको में कार्यरत इंडो आर्य सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के ट्रैफिक इंचार्ज ने इस बाबत बरगवां थाने में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 6 दिनों से पुणे के लिए निकला ट्रक क्रमांक UP 44AT 4204 वहां पहुंचा ही नहीं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur