खंडवा,सुशील विधाणी । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (khandwa ) में वन विभाग को बड़ी सफलता हांथ लगी है। जिसमें 70 बोरी गोंद के साथ चार आरोपी को वन विभाग ने धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वन विभाग (Forest department) के वनसंरक्षक एमआर बघेल एवं उप वन मण्डलाधिकारी आरके सोलंकी के मार्गदशन में गुडी देड़तलाई मार्ग पर चैकिंग लगाई थी। और चैकिंग के दौरान गोंद (glue) के साथ दो वाहन व चार आरोपियों को पकड़ा।
यह भी पढ़े…बंगाल एक्ट्रेस श्रावंती चटर्जी ने थामा बीजेपी का दामन,कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई सदस्यता
दरअसल, 4.30 बजे गुडी देड़तलाई मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की जाँच की गई। जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 4947 को इन्द्रा चौक पर रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम शुभम (shubham )पिता रामेश्वर 25 वर्ष निवासी 207 सिरपुर बजरंग नगर धार रोड इन्दौर एंव कन्डक्टर ने अपना नाम दिनेश पिता कांतिलाल पटेल जाति खाती 50 वर्ष निवासी छिरावद बरखेड़ा देवास (dewas )मक्सी बताया। शुभम ने गाड़ी में खेती हेतु दवाई इंदौर ले जाना बताया। वहीं जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से सलई गोंद भरा होना पाया गया। जिसके बाद वाहन चालक से सलई गोंद के परिवहन सम्बन्ध में दस्तावेज की मांग की गई। जिसके बाद चालक के पास कोई कागजात नहीं पर होने पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेलेन्द्र पिता धन्नालाल मालवीया ने अन्य दो व्यक्ति सोहेल एंव रियाज के साथ-साथ स्वयं का होना बताया। जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर वनपरिक्षेत्र कार्यालय (Forest area office) लाया गया।
जप्त की गई 70 बोरी गोंद की कीमत लगभग 4,50,000 बताई जा रही है। जिसे कार्यवाही कर वाहन एंव सलई गोंद की जप्ती तैयार कर वनरक्षक की सुपुर्दगी मे दिया गया है। वहीं प्रकरण में लिप्त दो आरोपी सोहेल एंव रियाज की तलाश की जा रही है। कार्यवाही में वनपाल संतोष दहाडे, वनरक्षक मंयक चौबे,अनुराग रोकड़े ,आशिष शर्मा, विरेन्द्र सोलंकी एंव दैनिक वेतनभोगी ,मलखान रैकवार का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़े…Jabalpur News: पेट्रोल पंप पर लूट की बना रहे थे योजना, कट्टे-कारतूस के साथ 5 गिरफ्तार