जगद्गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद का सनातन धर्म सम्मेलन आज

Published on -

खंडवा। जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन मठपूरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती द्वारा खंडवा में धर्म सम्मेलन 21 दिसंबर को होगा। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि हम सभी खंडवावासियों के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि एक ऐसे दिव्य महापुरूष हमें आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हेतु शुक्रवार को रात 7.30 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस से खंडवा पधारे। गौमाता और भारत माता की जय, धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो जैसे उद्घोष के साथ अनुयायियों ने स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का स्वागत व अभिनंदन उत्साह से किया। रेलवे स्टेशन से वे दुबे कॉलोनी गुप्ता निवास पहुंचे। बड़ी संख्या में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। 21 दिसंबर शनिवार को प्रात: 11 बजे इंजी. अखिलेश गुप्ता के निवास स्थान पर पादुका पूजन, दीक्षा एवं श्रद्धालु भक्तों की शंकाओं का समाधान करेंगे। श्री दादाजी भजन मंडल एवं वैश्य महासम्मेलन खंडवा इकाई के तत्वावधान में शाम 5 बजे तुलजा भवानी माता मंदिर के पीछे प्रांगण में सनातन धर्म सम्मेलन आयोजित होगा। 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रेलवे स्टेशन पर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का स्वागत प्रकाश पिपलोनिया मिर्ची वाले बाबा, इंजीनियर अखिलेश गुप्ता, लखनलाल नागोरी, विमलचंद ऐरन, संजय ऐरन, पंडित अमित दाधीच, पंडित तुषार दवे, पंडित नवीन शर्मा, पंडित लक्ष्मीदत्त दाधीच, समाजसेवी सुनील जैन, नारायण बाहेती, अंतरसिंह तंवर, हेमंत मंडलोई, रेवा पंचोली, जितेन्द्र पाटिल सहित श्रीदादाजी भजन मंडल एवं वैश्य महासम्मेलन के सदस्य व भक्तजन ने किया। आयोजन समिति के संयोजक इंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवी बंधुओं से आग्रह किया कि शंकराचार्य जी की धर्म सभा को सुनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News