Tue, Dec 23, 2025

खंडवा : एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रुपये निकालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
खंडवा : एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रुपये निकालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

खंडवा, सुशील विधाणी। जिले में एटीएम हैक कर लाखों रुपये लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं, पुलिस ने इन शातिरों से 2 मोबाइल फोन, 4 सिमें, अलग- अलग बैंकों के कुल 31 एटीएम कार्ड और 50000 नगदी बरामद की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े…MP में एक और बड़ा घोटाला! CEO को हटाने के निर्देश, अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश

हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु व आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा ( शहर ) श्रीमती सीमा अलावा तथा नगर पुलिस अधीक्षक म खंडवा ललित गठरे के निर्देशन में पुलिस थाना सिटी कोतवाली की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के जिला कानपुर निवासी दो शातिर अपराधियों देवेंद्र पिता भारत सिंह भदोरिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सेरूआ जिला कानपुर उत्तरप्रदेश एवं रविंद्र पिता हनुमान सिंह भदोरिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सेरूआ जिला कानपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े…अब पंचायत चुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, देखें वीडियो

दरअसल, एसबीआई बैंक खंडवा के मुख्य प्रबंधक द्वारा एक लिखित आवेदन थाना कोतवाली में प्रस्तुत किया। जिसमें अधिकारी ने बताया कि एसबीआई बैंक के एटीएम मशीनों से लगातार छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी की जा रही हैं। लिखित आवेदन के आधार पर थाना कोतवाली ने केस दर्ज कर लिया। और पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा फिर उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आगे उन्होंने बताया कि खंडवा शहर के अलग-अलग एसबीआई बैंक एटीएम मशीनों में लगातार तकनीकी छेड़छाड़ कर मशीनों से रुपए निकाल लिया तथा रुपए प्राप्त हो जाने के बाद भी बैंक की हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके रुपए प्राप्त ना होने की शिकायत कर पुनः अपने खाते में रुपए डलवा लेना स्वीकार किया।

यह भी पढ़े…Jabalpur news: 11 वीं की छात्रा हुई गर्भवती, हुआ बड़ा खुलासा

इस कार्यवाही में सीएसपी खंडवा ललित गठरे, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह, उप निरीक्षकहिमाल सिंह डामोर, प्रधान आरक्षक अमित यादव, आरक्षक अनिल वछाने व बैंक की टीम से हिमांशु गंगराडे, जितेंद्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।