खंडवा| सुशील विधानी| लुटेरी दुल्हनों के कारनामों की खबरे आई दिन सामने आती रहती है, उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो पा रहे है। शहरों सहित ग्रामीण अंचलों में भी शादी के नाम पर लूट का कारोबार चलने वाले लुटेरों के कारनामे जारी है| ऐसा ही एक मामला बीती रात शहर में देखने को मिला। जहां शादी से आधा घंटा पहले 50 हजार लेकर लुटेरी दुल्हन भाग गई। धोखाधड़ी के शिकार दूल्हे राजा मंडलोई ने मय बारात पदम नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शादी कराने वाले दलाल दीपक चौहान निवासी बिलनखेड़ा को हिरासत में ले लिया है। पदम नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टीआई अंकित पवार ने बताया दलाल से पूछताछ की जा रही है। विदित रहे, करीब दो-ढाई साल पहले भी छनेरा में एक पुराने हरसूद निवासी पीड़ित को तथाकथित शादी के दूसरे ही दिन लुटेरी दुल्हन रकम और गहने की चपत लगाकर भाग गई थी। दूल्हा मन मसोसकर गुटखा फांकते रह गया था। सौ बात की एक बात- शादी- विवाह के मामले में विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। रिश्ता कराने के नाम पर कोई व्यक्ति रकम या नकद मांगे तो ऐसी नाजायज मांग को सिरे से खारिज करें। रिश्तेदारों और परिचितों को बताकर असलियत की पुष्टि करें। इसके बाद ही रिश्ते की हामी भरें। बताया जाता है कि इस मामले में दलाल ने लिए 50000 रूपए लिए थे, दलाल को बारातियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पहले 18 मार्च को ओमकारेश्वर में शादी तय की थी| मामा मर गया कहकर शादी टाली गई थी| 26 मार्च को लुटेरी दुल्हन ने इस घटना को अंजाम दिया।