PM ग्राम सड़क योजना के तात्कालिक प्रबंधक-सहायक प्रबंधक निलंबित, विस में उठा था मामला

Published on -

खंडवा| सुशील विधानी| विधानसभा में प्रश्न उठने के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के तात्कालिक प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है| खंडवा लोकसभा क्षेत्र की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में किये गये निर्माण कार्यो की जाँच का मुद्दा विधायक देवेंद्र वर्मा ने उठाया| शीतकालीन सत्र में खंडवा विधायक के पहले ही प्रश्न में खंडवा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री पवार और एसडीओ रामजे एसडीओ निलंबित हुए हैं| 

3 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत बनी सड़कों के अत्यंत घटिया निर्माण हुआ है| ” जावर से सहेजला ” सहित 10 गांव की सड़कों में अनियमितता पाई गई है|  लगातार ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक देवेंद्र वर्मा ने प्रश्न उठाया था कि क्या पंचायत मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि ( क ) खण्डवा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विगत 5 वर्षों में कितने कि . मी . सड़क का रिन्यूवल किया गया ? विधानसभा क्षेत्रवार एवं ग्रामवार जानकारी दें । ( ख ) क्या खण्डवा जिले । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विगत वर्षों में प्रतिवर्ष 200 कि . मी . रिन्यूवल की स्वीकृति प्राप्त हई थी ? यदि हाँ , तो उक्त स्वीकृति के विरुद्ध वर्षवार कितने कि . मी . रिन्यूवल का कार्य किय गया ? ( ग ) क्या विभाग की लापरवाही एवं शिथिल कार्यप्रणाली के कारण शासन से स्वीकृत 200 कि . मी . रिन्यूवल के विरुद्ध मात्र 100 कि . मी . तक ही रिन्यूवल का कार्य किया गया ? इसके लिए कौन अधिकारी जिम्मेदार है ? ( घ ) क्या जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक दिनांक 02 . 11 . 2019 में अध्यक्ष एवं माननीय सदस्यों द्वारा विगत 3 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत बनी सड़कों के अत्यंत घटिया निर्माण की शिकायत की गयी है ? यदि हाँ , तो क्या कार्यवाही हुई ? ( ड . ) क्या ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में बाधक बनने वाले तत्कालीन महाप्रबंधक के विरुद्ध सड़कों के घटिया निर्माण एवं रिन्यूवल कार्य समय पर नहीं करवाये जाने की उच्चस्तरीय जाँच कराई जायेगी ? यदि हाँ , तो कब तक ? पंचायत मंत्री ( श्री कमलेश्वर पटेल ) : ( क ) खण्डवा जिले के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत विगत 5 वर्षों में 506 . 98 कि . मी . सड़कों का रिन्यूवल किया गया है । शेष जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘ अ अनुसार है । ( ख ) जी नहीं । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत संधारित सड़कों में भौतिक स्थिति के अनुसार रिन्यूवल का कार्य कराया जाता है । विगत पाँच वर्ष में किये गये रिन्यूवल की वर्षवार जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘ ब ‘ अनुसार है । ( ग ) जी नहीं , शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता । ( घ ) जी हाँ । जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक दिनांक 02 . 11 . 2019 के कार्यवाही विवरण अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनांतर्गत निर्मित कुल 10 सड़कों में घटिया निर्माण की शिकायत की गई थी । उक्त 10 सड़कों में से 08 सड़कें अच्छी स्थिति में है । ” नादिया से गरबड़ी ” मार्ग के 10 वर्ष पश्चात् संधारण हेतु निविदा की कार्यवाही प्रचलन में है

17 दिसम्बर 2019 तथा दूसरा मार्ग ” जावर से सहेजला ” अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुआ है । शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता । जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘ स ‘ अनुसार है  ( ड) ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में बाधक बनने संबंधी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है । खण्डवा जिले के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के संधारण के संबंध में कमी के परिप्रेक्ष्य में प्राधिकरण स्तर से कराई गई जाँच में कर्तव्य निर्वहन में उदासीनता हेतु प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्कालीन महाप्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक का निलंबन किया गया है तथा संविदा उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना – पत्र जारी किये गये हैं ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News