आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए दिया ज्ञापन

सुशील विधानी/खंडवा।

भीम समुदाय ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि अनुसचित जाति / जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को संविधान से प्राप्त प्रतिनिधित्व का अधिकार आरक्षण प्राप्त होते रहा है। जिस पर सर्वोच्च न्यायलय द्वारा कुछ दिनों पहले एक निर्णय में कहा गया हैं। पदोउन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं हैं। सिर्फ संवैधानिक अधिकार हैं और उसे लागू करने के बारे में यह कहाँ गया है कि में अगर राज्य यह अधिकार देना चाहे तो दे अन्याथा ना दे आरक्षण किसी भी प्रकार का मौलिक अधिकार नहीं हैं।

जिस निर्णय से सम्पूर्ण भारत के शोषित एवं पिछडे वर्ग के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है । कि राज्य कभी भी हमारे अधिकारों को हम से छिन सकता है। और हम , हमार हक अधिकार के तौर पर मांग नहीं कर सकते है । देश में आरक्षण विरोधी बयान आते रहते है । जिससे शोषित एवं पिछडे वर्ग के लोगों को बार बार अपमानित होना पड़ता हैं अतः देश में एक पक्ष आरक्षण का पक्षधर है तो दूसरी ओर एक पक्ष इसके विपक्ष में है ।

जिससे देश में आपसी भाई चारे को खतरा उत्पन्न होने की संभावना हो सकती है जिससे देश की एकता और अखंडता को ठेस पहुँच सकती हैं इस लिये मान्यवर राष्ट्रपति महोदय जी , आपसे अनुरोध हैं कि अनसचित जाति / जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के प्रतिनिधित्व का अधिकार आरक्षण ) को मौलिक अधिकार मानकर संविधान की 9वीं अनुसूचि में सामिल कर इस समस्या का स्थायी समाधान करने की कृपा करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News