मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिए निर्देश, कहा मत्स्य पालन गतिविधियां बढ़ाएं

Avatar
Published on -

खंडवा, सुशील विधाणी। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (tulsiram silawat) ने बुधवार को सर्किट हाउस खंडवा (Circuit House Khandwa) में जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि, जिले में कोई 2 बड़े तालाब चिन्हित कर उन्हें जनभागीदारी से विकसित करें। उन्होंने कहा कि इन तालाबों का जीर्णोद्धार, गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाए। तथा इन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त भी किया जाए। इस दौरान मंत्री सिलावट ने कलेक्टर अनय द्विवेदी (Collector Anay Dwivedi) से दूरभाष से चर्चा कर जिले में तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी कहा। उन्होंने तालाबों का जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण कार्य के लिए सांसद विधायक निधि की राशि भी उपयोग में लेने को कहा। इसके अलावा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं, वकीलों, इंजीनियर्स, पंचायत पदाधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर तालाबों को जनभागीदारी से विकसित कराए जाने के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें…..MP Politics : दबंग विधायक रामबाई फिर हुई नाराज, ये है बड़ा कारण

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur