MP By-Election: प्रत्याशी चयन पर BJP बदलेगी रणनीति! मंथन तेज, वीडी शर्मा से मिलने पहुचे पूर्व मंत्री

Kashish Trivedi
Published on -

देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। प्रदेश में उपचुनावों (MP By-election) की तारीखों के ऐलान के बाद से ही भाजपा में प्रत्याशियों को लेकर चर्चाए तेज हो गई थी। सम्भावित प्रत्याशी समर्थको (candidate selection) के साथ क्षेत्रभर में सक्रिय हो गए है। इसी बीच आज प्रत्याशी को लेकर भोपाल (bhopal) में मंथन जारी है। जिसमे लोकसभा अंतर्गत जिले के सभी नेताओं को बुलाया गया है।

MP By-Election: प्रत्याशी चयन पर BJP बदलेगी रणनीति! मंथन तेज, वीडी शर्मा से मिलने पहुचे पूर्व मंत्री

देवास से पूर्व मंत्री दीपक जोशी (deepak joshi) ,विधायक पहाड़ सिह कन्नौजे, BJP जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और पूर्व अध्यक्ष नन्दकिशोर पाटीदार एव. जिला महामंत्री पोपेंद्र सिंह बग्गा ने भोपाल पहुँच कर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) से मुलाक़ात कर ली है। बैठक में प्रबल दावेदार के रूप में देखे जा रहे दिवगन्त सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी अपने समर्थक नेताओ के साथ सम्मिलित है।

Read More: गृह मंत्री ने लिया बड़ा फैसला, मंत्रालय ने दी करोड़ों रुपए की मंजूरी, जल्द मिलेगी राशि

सूत्रों के हवाले से यह भी ख़बर है कि इसी बैठक में मंथन के बाद प्रत्याशी का ऐलान होगा। एक दिन पहले बागली पहुँचे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने खण्डवा की पूर्व महापौर भावना शाह के पिता व बागली रियासत के महाराज स्व.छत्रसिंह जी(राजा साहब) की शोक सभा के दौरान वन मंत्री विजय शाह, पूर्व मंत्री दीपक जोशी के साथ गर्मजोशी से मुलाक़ात हुई थी। हालांकि गमी कार्यक्रम होने के चलते राजनीतिक चर्चा नही की। चिटनीस और चौहान दोनो ने अपनी दावेदारी पर चुप्पी साध रखी है। नेताओं का कहना है प्रत्याशी कमल का फूल है, जिसके लिए सब मिल कर काम करेंगे।

MP By-Election: प्रत्याशी चयन पर BJP बदलेगी रणनीति! मंथन तेज, वीडी शर्मा से मिलने पहुचे पूर्व मंत्री

चिटनीस-चौहान के समर्थक सक्रिय

बागली क्षेत्र में हर्षवर्धन सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के समर्थक सक्रिय बने हुए है। भाजपा में दोनो नेताओ के समर्थक अपने-अपने नेताओं को टिकट की बात कह रहे है। समर्थको ने सोशल मीडिया पर प्रचार भी शुरू कर दिया है।अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किसे प्रत्याशी बनाती है।

MP By-Election: प्रत्याशी चयन पर BJP बदलेगी रणनीति! मंथन तेज, वीडी शर्मा से मिलने पहुचे पूर्व मंत्री

भाजपा नेताओं में विरोध

प्रत्याशी चयन के बाद भी भाजपा की मुश्किलें आसान नही है।बागली को जिला बनाने एव.नर्मदा सिंचाई योजना की प्रशासनिक स्वीकृति अटकने के कारण जनता व किसानों के साथ अब भाजपा के नेताओं में भी नाराज़गी देखने को मिल रही है। वरिष्ठ नेताओं ने तो पार्टी का काम नही करने का भी मन बना लिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News