खंडवा।सुशील विधानी।
खण्डवा में नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज दो जगह छापेमार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की प्रतिबंधित पॉलीथिन ज़ब्त की है। यह कार्रवाई निगम की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है। टीम ने श्री कृष्णा कार्गो से 9 क्विंटल ओर mp प्लास्टिक सेंटर से करीब 3 क्विंटल के पॉलिथीन जब्त कर दोनो का पांच-पांच हजार रुपए का चालन बनाया है।
खण्डवा में प्रतिबंधित पॉलीथिन विक्रय पर आज नगर निगम की स्वस्थ विभाग की टीम ने सख्ती से कार्रवाई की है। निगम की टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए करीब 12 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन की थैलियां जब्त की है। जब्त की गई पॉलिथीन थैलियों की कीमत करीब तीन लाख रुपए की बताई जा रही है। निगम की स्वस्थ विभाग की टीम ने शहर के मानसिंह मिल चौराहा के पास से श्रीकृष्ण कार्गो ट्रांसपोर्ट से 9 क्विंटल ओर MP प्लास्टिक सेंटर से करीब 3 क्विंटल पॉलिथीन की थैलियां जब्त कर दोनो का पांच-पांच हजार रुपए का चालान बनाकर जुर्माना वसूला है। कार्रवाई में स्वास्थ्य अधिकारी साइन खान, मनीष पंजाबी, सहित अन्य शामिल रहे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान ने बताया कि यह कार्रवाई अभ तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है । दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने करीब 12 क्विंटल पोलोथिन की थैलियों जब्त की हैं जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है अधिक है।यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।