खंडवा/सुशील विधानी
खंडवा एनएचडीसी द्वारा COVID – 19 ( कोरोना वायरस ) के दौरान रोकथाम के उपाय एवं सामाजिक सेवा गतिविधियों अंतर्गत झुग्गी बस्तियों में भोजन सामग्री का वितरण किया गया। केन्द्रीय सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय लॉकडाउन की स्थिति में इंदिरा सागर पावर स्टेशन , नर्मदानगर द्वारा एनएचडीसी के निगमीय सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत COVID – 19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु विभिन्न उपाय किये जा रहे है, जिसमें मुख्यतः परियोजना क्षेत्र में आधुनिक मशीनों द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव , साबुन व मास्क का वितरण इत्यादि शामिल है। इसके माध्यम से अब तक लगभग 1000 से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके है ।
इसी कड़ी में मंगलवार को परियोजना द्वारा समाज के निराश्रित जरूरतमंदों लोगों के बीच भोजन सामग्री जिसमेंं चावल, आटा, दाल, नमक एवं तेल आदि के 40 से अधिक खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया गया। ये कार्य इंदिरा सागर परियोजना प्रमुख अनुराग सेठ के मार्गदर्शन वं महाप्रबंधक ( सिविल ) सुनील जैन , महाप्रबंधक ( ओएण्डएम ) वसंत हुरमाड़े , परियोजना के सीएसआर नोडल अधिकारी पी . के . सिन्हा , थाना प्रभारी , नर्मदा नगर कनेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति अब्दुल खान , सुशील जैन , अजय सांड , महेश जायसवाल भी जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे ।