ट्राफिक पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित करें उसके बाद करें चालानी कार्रवाई: सांसद

Published on -

खंडवा। सुशील विधानि।  

शहर में पार्किंग व्यवस्था अच्छी की जाएं जहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है वहां पर बोर्ड लगाए जाएं व्यवस्थित मार्किंग की जाए व्यवस्था सही होंगी तब ही आप चालानी कार्रवाई कर सकते सबसे पहले तो आपको शहर में अच्छी फैसिलिटी देनी होंगी इसके लिए नगर निगम को भी आगे आना होगा उसके बाद ही नगर निगम और यातायात विभाग कार्रवाई करें यह बात खंडवा बुरहानपुर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहीं उन्होंने कहा कि रविवार के दिन जो दादा जी रोड पर सब्जी मंडी लगाई जाती है उसे पुरानी मंडी में शिफ्ट किया जाना चाहिए जिससे जाम की स्थिति बार-बार निर्मित होती है उस पर रोक लगाई जा सके वहीं सांसद महोदय ने कहा कि एमपीआरडीसी ने खंडवा से देड़तलाई जो मार्ग बनाया है उस पर व्यवस्थित ढंग से लाइटिंग की व्यवस्था हो जहां दुर्घटना पॉइंट है उसे व्यवस्थित किया जाना चाहिए शहर के बाईपास व्यवस्था पर भी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल और खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह से भी विस्तृत चर्चा की पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी ट्रैफिक व्यवस्था  पार्किंग व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए जहां भी खाली जमीन होगी पुलिस विभाग द्वारा उसे पार्किंग के लिए व्यवस्थित किया जाएगा विधायक देवेंद्र वर्मा ने आरटीओ विभाग के प्रमुख जगदीश बिलोरे से कहा कि आपने मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों का पालन नहीं किया स्कूल और कॉलेजों में पिंक लाइसेंस के शिविर आयोजित होने थे जिसके तहत 15000 विद्यार्थियों को लाइसेंस दिए जाने थे जो अब तक उपलब्ध नहीं हो पाए इस पर जगदीश बिलोरे कहा कि जल्दी ही विद्यार्थियों के लिए शिविर आयोजित कर लाइसेंस वितरित किए जाएंगे विधायक देवेंद्र वर्मा ने शहर में रोड ऊपर जितनी भी बैंक हैं वहां पर ट्रैफिक जाम लग जाता है बैंक के जितने भी कस्टमर होते हैं वह मेन रोड पर वाहन खड़ा कर कर चले जाते हैं मुंबई बाजार हो या शिवाजी चौक ऐसे केंद्रों को चिन्हित कर बैंक विभाग की मीटिंग कर निर्देश दिए जाने चाहिए शहर के गांधी भवन में भी पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए खंडवा छह गांव माखन इंदिरा चौक से हरसूद इंदिरा चौक से लेकर रामनगर तक स्पीड ब्रेकर साइन बोर्ड यातायात पार्किंग निर्माण यातायात संकेतक बोर्ड सिग्नल लाइट जेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग व्यवस्थित लाइटिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए इस पर भी चर्चा की गई वही आपकारी विभाग को अन्य जगह व्यवस्थित किया जाना चाहिए ताकि उस जगह जो शहर के मध्य है वहां पर पार्किंग की अच्छी व्यवस्था हो सकती है इस पर भी चर्चा की गई इस पर भी कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही हम इसका मुआयना करेंगे और अन्य जगह व्यवस्थित आबकारी विभाग को दी जाएंगी इस पर भी चर्चा की गई इस बैठक में खंडवा महापौर सुभाष कोठारी ने भी शहर के विकास पर चर्चा की दादाची पार्क मैं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था हो इसके लिए अच्छी व्यवस्था की जाएंगी पुरानी अनाज मंडी पर रविवार का जो बाजार लगाया जाता है वह वहां शिफ्ट किया जाए और शहर की पार्किंग व्यवस्था भी वहां पर की जाए इस पर भी चर्चा की गई यातायात थाना प्रभारी संतोष कोल नगर निगम आयुक्त हिमांशु जिला पंचायत अध्यक्ष हसीना भाटी पार्षद अमर यादव आदि उपस्थित थे

यह जवाब आपके काल्पनिक है: सांसद

बैठक के बाद सांसद नंदकुमार सिंह चौहान से पत्रकारों ने चर्चा की तो मीडिया के प्रश्न पर पूछा गया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास पटेल आप के मोहरे हैं इनसे बीजेपी का बेड़ा तो नहीं गर्क हो जाएगा इस पर उन्होंने कहा कि यह आपके काल्पनिक जवाब हैं सिकाई पुत्र दरबार नहीं चढ़ता यह कहकर सांसद महोदय निकल गए बाहर खरगोन से आए अध्यक्ष द्वारा सांसद महोदय का स्वागत किया गया। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 7 दिसम्बर को आयोजित होगी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि यह बैठक सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  दोपहर 1 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News