खंडवा|सुशील विधानि| मुंबई क्राइम ब्रांच से मिले इनपुट के आधार पर खंडवा में जीआरपी और आरपीएफ ने बुधवार को पवन एक्सप्रेस से दो युवकों को दो करोड़ की नकदी के साथ पकड़ा है। नकदी का स्रोत नहीं बताने के आरोप में जीआरपी ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार खोजा ने बताया कि पवन एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी के ए – 1 कोच से जीआरपी ने बिहार के दरभंगा निवासी विनोद झा और अमित कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। रात करीब 9.30 बजे जैसे ही गाडी खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंची| जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने कोच में दबिश दी । आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उनमें से विनोद झा ने कहा कि दीदी शालिनी ताई ठाकरे ने ये रुपए हमें दिए हैं । ये रुपए उन्होंने मुझे प्रॉपर्टी खरीदने के दिए हैं। इसके प्रॉफिट से ही उन्हें रकम वापस करनी थी। इसके पहले भी 15 से 20 लाख रुपए उनसे कई बार ले चुका हूं । दोनों आरोपियों से रुपयों के संबंध में पूछा तो उन्होंने बैग दिखाने से इनकार कर दिया । तलाशी लेने पर बैग में नकदी मिली । इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।