खंडवा।
मध्यप्रदेश के खंडवा में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। एसपी ने पंधाना और खालवा टीआई को शिकायत पर लाइन अटैच किया है। कोतवाली थाने में पदस्थ रहे एसआई अमित कोरी को रुपए के लेन देन की शिकायत सही पाए जाने के बाद भी पुरस्कार के तौर पर पिपलौद थाना प्रभारी बना दिया।
एसपी ने 17 पुलिसकर्मियों के जिला स्तर पर तबादले किए हैं, जिसमें दो थाना प्रभारियों पर की गई लाइन अटैच की कार्रवाई भी शामिल है। पंधाना टीआई मोहन सिंह सिंगौरे को लाइन अटैच किया गया है। टीआई सिंगोरे अपने कार्य करने के तरीकों लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं। मोघट थाना प्रभारी रहने के दौरान सिंगोरे को शिकायत के चलते ही हटाकर पंधाना भेजा गया था वहां उन पर लोगों को बिना वजह परेशान करने व मारपीट करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था। वहीं विधायक राम दांगोरे ने भी ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर सिंगोरे की शिकायत की थी। इसी तरह से टीआई एचएस रावत को भी लाइन अटैच किया गया है। रावत खालवा थाने में काफी समय से पदस्थ रहे। यहां हाल ही में वन विभाग की कार्रवाई के दौरान अभद्रता करने का आरोप उन पर लगा था। इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।
खंडवा जिले में थाना प्रभारियों की तबादला सूची
-मोहनसिंग सिंगोरे थाना पंधाना से पुलिस लाईन
-अंतिम पंवार थाना पदम नगर से थाना मूंदी
-विनोद सोनी पुलिस लाईन से थाना पंधाना
-कुशल सिंह रावत महिला सेल से थाना धनगांव
-हरि सिंह रावत थाना खालवा से पुलिस लाईन
-हीना डाबर पुलिस लाईन से महिला सेल
-यशवंत पाल थाना किल्लोद से थाना खालवा।
-पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना मोघट से थाना प्रभारी पदम नगर
-गणपत कनेल चौकी पुनासा से नर्मदानगर थाना
-अमित कोरी थाना कोतवाली से पिपलोद थाना प्रभारी
– विक्रम धारवे खालवा से किल्लोद थाना प्रभारी
-एएसआई जितेंद्र सिंह पुनासा से कोतवाली
-भाऊलाल चितौड़े कोतवाली से रोशनी
-राजेंद्र राठौर मूंदी से पुलिस लाइन
-प्रधान आरक्षक अजय चंद्रायण बीड़ चौकी से पुलिस लाइन
-रामप्रसाद तिवारी नर्मदानगर से लाइन
-हुकुम पालीवाल मांधाता से कोतवाली
-आरक्षक मुकेश राव को जावर से नर्मदानगर थाना भेजा गया।