यातायात महासप्ताह का शुभारंभ, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया

खंडवा, सुशील विधानी। डीजीपी राजेंद्र कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम से यातायात सड़क महासप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होने शहर वासियों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, यातायात थाना प्रभारी संतोष कोल मौजूद थे।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं। बाईक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। तेज वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें साथ ही वाहन चलाते समय नशीली सामाग्रीयों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान एसपी ने कहा कि यातायात माह में सभी को लोगों का जागरूक किया जाएगा। स्कूलों और चौराहों पर नुक्कड नाटक और रैली के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा। चेकिंग अभियान भी चलाकर चालकों को नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News