खालवा। सुशील विधानि।
खालवा थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हार खेड़ा में स्कूल जा रही कक्षा 12वीं की छात्रा का दो बाइक सवार युवकों के द्वारा स्कूल जाते समय अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल जा रहे अन्य छात्रों ने स्कूल पहुँचकर प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी। शासकीय हायर सेकेंडरी कोठा के प्रिंसिपल जेपी नागोरे ने भी तत्परता दिखाते हुए तुरंत लडक़ी के परिजनों को एवं खालवा थाने में जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामला आदिवासी छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण से जुड़ा होने से के आला अधिकारियों सहित पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया। घटना की जानकारी खंडवा एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह एवं हरसूद एसडीओपी शशिकांत सरेआम के को मिलते ही तुरंत नाकेबंदी कर खालवा थाना प्रभारी बी. पी. सिंह की टीम अपहरण छात्रा की तलाश में जुट गई।
पकड़े गये दोनों अपहरणकर्ताओं का नाम संता एवं मंसाराम पिता फाल्तू कोरकू है जो दोनों भाई है एवं सांवलीखेड़ा के रहनें वाले हैं। पकड़े गए आरोपी में संता अपरण की गई युवती से शादी करना चाहता था लेकिन युवती ने शादी करने से मना कर दिया जिसके बाद उसने उसे अगवा करने का प्लान बनाया और आज सुबह स्कूल जाते समय उसे अगवा कर लिया। पुलिस की टीम ने चारखेड़ा के पास से दोनों अपहरणकर्ताओं भाइयों को पकड़ उनके कब्जे से युवती को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंप दिया है ।खंडवा पुलिस द्वारा की गई इस तत्परता भरी कार्रवाई से खालवा क्षेत्र की जनता बेहद खुश नजर आ रही है। परिजनों नें बेटी के सकुशल घर पहुंचनें पर खण्डवा एसपी सहित उनकी टीम का आभार माना है । खालवा पुलिस की टीम ने सूचना मिलने के बाद मात्र 2 घंटे में अपहरणकर्ताओं को पकड़कर खंडवा पुलिस मुस्तैद है इसका उदाहरण पेश किया है। मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता चारखेड़ा के पास अपने एक रिश्तेदार के यहां युवती को लेकर जा रहे थे लेकिन इस दौरान बीच में ही पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा और खालवा थाने लेकर पहुंची है। युवती के बयानों के आधार पर खालवा पुलिस की टीम संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर सकती है । अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में हरसूद एसडीओपी शशिकांत सरयाम,थाना प्रभारी खालवा, हरसूद सहित दोनों थानें के स्टाफ का अहम योगदान रहा । एसपी नें टीम की सराहना की है।