खंडवा| सुशील विधानी| कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच जिले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नोट फेक कर शहरवासियों को दहशत में डालने का षड्यंत्र किया जा रहा है| खंडवा में शहर के बीचों-बीच घंटाघर क्षेत्र में १००, 50 और 200 के नोट फेंके जाने की घटना सामने आई है| पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी खंगालने में लगे हैं ताकि उन आरोपियों को तक पहुंचा जा सके| इससे पहले बुधवार को इंदौर में भी सड़क पर नोट फेंके जाने की घटना सामने आई थी|
आज सुबह पुलिस ने घण्टाघर पार्क की बाउंड्री वाल के समीप से पांच सौ के नोट बरामद किए। उसके बाद एरिया सेनेटाइज करवाया गया ।इस घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली कि दीनदयाल पुरम कालोनी में भी कोई बाईक सवार नोट फेंक कर भाग गया। जिसे कालोनी वासियों ने देखा था| सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को जप्त कर उस स्थान को सेनेटाइज करवाया , जहां से नॉट मिले ।
इसके पूर्व हरीगंज में नेशनल मोटर्स के समीप नोट फेंके जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था । लेकिन तब नकली नोटों को फाड़कर फेंका गया था। अब घण्टाघर से असली नोट बरामद हुए है। जो चिंता का विषय है । वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है कि आखिर कौन आरोपी है जो दहशत का यह खेल खेल रहे हैं|