3 करोड़ 20 लाख की नकदी के साथ युवक गिरफ्तार, देखिए कहाँ

Published on -

खंडवा, सुशील विधानी। एमपी के खंडवा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने 3 करोड़ 20 लाख रूपये के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों को महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। दोनों ही बनारस से मुंबई जा रहे थे। तलाशी में उनके सामान से आरपीएफ पुलिस ने 3 करोड़ 20 लाख रूपये बरामद किये। पकड़ाए गए रूपये में सभी 2000 की नई करेंसी है।आरपीएफ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया। बता दें खंडवा जिले में लोकसभा उपचुनाव के चलते आचार सहिता लागु हैं। जिसके चलते आरपीएफ पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। हालांकि यह जाँच का विषय हैं लेकिन माना जा रहा है की इस पैसे से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता था।

सटोरिए के मोबाईल ने खोले ऐसे राज खुद एस पी हो गए हैरान, आखिर क्यों हुए फिर 6 पुलिसकर्मी निलंबित

खंडवा जिले में लोकसभा उपचुनाव होने से आचार सहिंता लागू है। ऐसे में आरपीएफ पुलिस भी सतर्कता बरत रही हैं। आरपीएफ पुलिस को सुचना मिली की महानगरी एक्स्प्रेस से दो संग्दिध व्यक्ति कुछ संग्दिध वस्तु लेकर यात्रा कर रहे हैं। सूचना पाते ही आरपीएफ की संयुक्त टीम ने महानगरी एक्स्प्रेस में तलाशी शुरू की। महानगरी एक्सप्रेस के एसी कोच B 1 कोच में दो संग्दिध व्यक्ति मिले जिनके पास दो ट्रॉली बेग थे पूछ ताछ में जब जानकारी नहीं दे पाए तो उन्हें आरपीएफ थाने लेकर तलाशी ली गई। जैसे ही बैग खोला तो उसमें 2000 के नए नोट भरे थे। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह यह पैसा बनारस से मुंबई ले जा रहे थे। उन्हें यह पैसे एक सुनार ने दिए थे। वह किसी और के लिए पैसे लेकर यह काम कर रहे थे। आरपीएफ पुलिस के मुताबिक इतने पैसे से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है लेकिन पकड़ाए गए आरोपियों के पास बनारस से मुंबई तक का टिकट होना पाया गया हैं। इन लोगों की तलाश डीआरआई टीम को भी थी इसलिए आगे की जाँच के लिए इन्हें डीआरआई टीम के हवाले कर दिया हैं।

3 करोड़ 20 लाख की नकदी के साथ युवक गिरफ्तार, देखिए कहाँ


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News