खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। रामनवमी पर खरगोन मध्य प्रदेश में हिंसा हुई थी। जिसके बाद से मध्य प्रदेश सरकार ने हिंसा करने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है। इस संदर्भ में कई लोगों के मकान और दुकान गिरा दे गए हैं और यह भी कहा जा रहा है कि यह सारे मकान अतिक्रमण करके बनाए हुए थे, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिसने मध्य प्रदेश शासन के लिए बुरी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Ashok Nagar News: तेज भाव और बंपर पैदावार के बाद भी आखिर किसानों ने क्यों सड़क पर फेंके अपने गेहूं
दरअसल इसी कार्यवाही में एक ऐसा भी मकान ढहा दिया गया है जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया गया था। बिरला मार्ग पर स्थित हसीना फखरू का घर दस्तावेज के अनुसार पीएम आवास योजना के अंतर्गत आता है। यह घर का पंजीकरण उसके पति के मृत्यु के बाद 60 वर्षीय हसीना के नाम से हुआ था।
यह भी पढ़ें – नमक और चीनी का सेवन पूरी तरह से छोड़ देना, सेहत के लिए कहां तक सही है? जाने एक्सपर्ट की राय
हसीना ने बताया कि वह सुबह घर पर थी, तभी कुछ नगरपालिका कर्मी बुलडोजर लेकर आये और उन्होंने मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया और जहां पर आवास योजना के तहत घर बना है लिखा था उसको मिटा कर घर को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 13 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
दरअसल 2020 में आवास योजना के तहत इन को मंजूरी मिली थी, अपना घर पक्का बनाने की। हसीना के परिवार में कुल 7 लोग शामिल है जिसमें पांच बेटे और दो बेटियां हैं। हसीना के बड़े बेटे अमजद खान जो 35 वर्ष के हैं और दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, उन्होंने बताया कि हम पहले कच्चे मकानों में रहते थे सरकार ने हमें इजाजत दी और ढाई लाख रुपए दिए उसके हमने अपनी शेविंग के एक लाख की पूंजी मिलाकर इस घर को बनाया था।





